top haunted places in india in hindi – भारत के कई ऐसे अनेक स्थान हैं जो अपनी सुंदरता एवं खानपान के लिए जाने जाते है। मगर यहां कुछ ऐसे स्थान भी मौजूद हैं जो अपनी डरावनी कहानियों के लिए प्रसिद्ध है।आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ top haunted places in india in hindi बताने वाले है। ये लेख आपको पसंद बहुत आएगा। तो आइये जानते है –top haunted places in india in hindi
भानगढ़ का किला, राजस्थान
भारत देश के सबसे अधिक डरावने स्थानों में भानगढ़ के किले का नाम सबसे ऊपर आता है। इस किले के रहस्यमयी तथ्यों पर विदेशों से भी आकर लोग अनुसंधान कर चुके हैं किन्तु इसका राज का पता कोई भी नहीं लगा पाया। बताया जाता है कि पुराने समय में किसी तांत्रिक ने इस महल पर काला जादू कर दिया था इसीलिए तब से ही भानगढ़ का किला भूतिया किला बन चूका है।सूर्यास्त अस्त होने के पश्चात् इस किले में लोगों का जाना वर्जित है। अनेक बार लोगों ने जाने का प्रयास भी किया तो उनको यहां कुछ अजीब सी स्थितियां महसूस हुई। भानगढ़ के इस किले के आसपास बने हुये घरों की छतें बनी हुई नहीं रहती हैं। यदि उन पर छतों को बनवाया जाए, तो अपने आप चटक जाती है एवं टूट जाती हैं।
जतिंगा घाटी, असम
असम में जतिंगा घाटी देखने में अत्यंत मनमोहक एवं सुन्दर दृश्यों से भरी पड़ी है। किन्तु सितम्बर महीने में आने वाली हर एक अमावस की रात को यहां बड़ी संख्या में बिना कारण अचानक से पक्षी मर जाते हैं। ये पक्षी प्रवासी होते हैं मगर यहां से फिर कभी नहीं जाते। उन सभी पक्षियों का यहां आकर मरने के पीछे का कारण आज तक कोई नहीं जान पाया है।
रामोजी फिल्मसिटी, हैदराबाद
रामोजी फिल्मसिटी के विषय में तो सभी को पता हैं। मगर अब तक लोगों को यहां पर होने वाली शूटिंग्स के विषय में ही मालूम था। क्या आपको पता हैं कि रामोजी फिल्मसिटी भी एक भूतिया है? बताया जाता है कि रामोजी फिल्मसिटी अनेक होटलों में भूत रहते हैं।रामोजी फिल्मसिटी के स्थानीय लोगों का कहना है कि फिल्मसिटी सुल्तान निजाम की जमीन पर बना है, जहां अनेको प्रकार की सजा देने वाली घटनाएँ हो चुकी थीं। यहां अनेकों बार लोगों को अजीब सी छाया, उंगलियों के निशान एवं दरवाजों के अपने आप ही खुलना बंद होना ऐसी आवाजें सुनी गई हैं।
जीपी ब्लॉक, मेरठ
मेरठ में बना जीपी ब्लॉक भी डरावना स्थान माना गया है। बताया गया है कि यहां पर एक महिला लाल साड़ी पहने लोगों को दिखाई देती है। यह महिला यहां जीपी ब्लॉक में बने एक घर में से आती है। इसके अलावा लोगों ने यहां पर तीन चार पुरुषों को मोमबत्ती के प्रकाश में बैठे हुए भी देखा है। इस स्थान पर तो लोग दिन में भी आने से बहुत डरते हैं।
सारांश (Summary)
आज के इस लेख में हमने आपको top haunted places in india in hindi बताए है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख top haunted places in india in hindi अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करे।इसके साथ ही अगर आप इसी तरह की शिक्षाप्रद, मजेदार, रोमांचक और हास्यप्रद कहानियाँ पढ़ना चाहते है, तो हमारे इस लेख पर आते रहे है, और मजेदार कहानियों का लुफ्त उठाते रहे। अ